धनबाद, अप्रैल 26 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिन्दरी मदर टेरेसा हाई स्कूल में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस सप्ताह पर वृक्ष हमारे मित्र बिषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीबीएम डिग्री कांलेज बलियापुर के व्याख्याता सरोज कुमार सिन्हा थे। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उसका देखभाल करने का शपथ लिया। मुख्य अतिथि ने कहा पेड़ पौधे हमारे जीवन रक्षक है। इसलिए इनका देखभाल करना हमारा दायित्व है। प्राचार्य राधेश्याम ने पेड़ पौधे की विशेषता पर विस्तृत चर्चा की। भाषण प्रतियोगिता में 10 वीं वर्ग के अनुभव प्रथम, पायल कुमारी महतो द्वितीय एवं श्रेया कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंत में प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों क...