हजारीबाग, अगस्त 14 -- हजारीबाग। प्रतिनिधि हजारीबाग शहर के प्राचीन और प्रतिष्ठित यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में भारत विकास परिषद की ओर से विद्यार्थी एवं शिक्षिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमेधा बनर्जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभिजीत सेन, सचिव डॉ सजल मुखर्जी, काजल मुखर्जी, मनोज सेन, असित चटर्जी और भारत विकास परिषद के गणमान्य सदस्य गणों की गरिमामय उपस्थिति रही। कक्षा नवम एवं दशम की छात्राओं अंजनी, अंशु प्रिया, रानी और रिया को उनके आचरण, शिष्टाचार, नियमित उपस्थिति, उत्कृष्ट अध्यापन तथा विद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय की दो वरिष्ठ शिक्षिकाओं स्वाति कुमारी, मौमिता मल्लिक को भी उनके शिक्षक कार्य में सराहनीय योगदान द...