समस्तीपुर, जुलाई 22 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर डीह ढेपुरा में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों के स्थानांतरण पर उन्हें विदाई दी गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात रंजन, सेवानिवृत बीईओ अशोक कुमार चौधरी एवं लेखापाल मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मोहम्मद मेराज आलम ने की, जबकि संचालन मुरारी चौधरी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राणा पुष्पेन्द्र कुमार शिवम, आशा कुमारी, हेमलता कुमारी, निधी कुमारी, संजना कुमारी, स्मिता कुमारी, दीपक कुमार आदि के स्थानांतरण पर साथी शिक्षकों के द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से साथी शिक्...