धनबाद, जुलाई 7 -- तोपचांची : पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुमदुमी में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विज्ञान शिक्षक राजकुमार वर्णवाल को सेवानिवृत्ति पर अंगवस्त्र, बुके, छाता और डायरी भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने विद्यालय का निरीक्षण किया और शिक्षकों द्वारा सीमित संसाधनों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ होते हैं जो कठिन परिस्थितियों में भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहते हैं। इस अवसर पर माटी चित्रकार महावीर शामी को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने विगत दो माह से विद्यालय परिसर की दीवारों को निशुल्क स्वतंत्रता संग्राम, झारखंड की ...