हाजीपुर, दिसम्बर 7 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। वार्षिक खेल दिवस (एनुअल स्पोर्ट्स डे) पर केसीआई विद्यालय के प्रांगण में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं पौधारोपण के साथ हुई। मुख्य अतिथि प्रीति सिंह ने पौधारोपण कर एवं फीता काटकर खेल समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें 100 मीटर दौड़, गणित दौड़, बैडमिंटन,खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, साइकिल रेस तथा स्लो साइकिल रेस सहित कई कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन,आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं और विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की सचिव चंदा देवी, प्रधा...