गिरडीह, सितम्बर 20 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरुमटांड़ में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे वज्रपात हो गया। वज्रपात से विद्यालय में लगे सभी बिजली के उपकरण मसलन पंखा, ट्यूबलाइट और कम्प्यूटर जल गए। इस घटना में कम्प्यूटर शिक्षक अभिषेक मिश्रा और कक्षा 6 के छात्र सुशील कुमार के पैरों में मामूली चोट आई है। छात्र और शिक्षक खतरे से बाहर हैं। जमुआ में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि विद्यालय में तड़ित चालक लगा हुआ है। सम्भवतः इसी के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। उक्त जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता मिश्रा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...