कुशीनगर, अप्रैल 27 -- पडरौना, निज संवाददाता। शहर के छावनी स्थित मिडॉस जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को शिक्षकों की विशेष कार्यशाला लगी। इसमें शिक्षकों को नई शिक्षा नीतियों और आधुनिक शिक्षण विधियों से वाकिफ कराया गया। इसमें एशिया की नामी मुद्रण कंपनियों में शुमार यश चांद के हेड क्वार्टर नोएडा से आए वरिष्ठ प्रशिक्षक सचिन कुमार सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रूपरेखा (एनसीएफ) 2023 के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कक्षा प्रबंधन और बाल मनोविज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकों पर भी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीतियों एवं आधुनिक शिक्षण विधियों के अनुरूप तैयार करना था, ताकि विद्यार्थियों को एक उ...