गाजीपुर, नवम्बर 17 -- सादात। सर्वोदय इंटर कॉलेज हुरमुजपुर में स्थापित गांव निवासी एवं बापू इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षाविद् स्व. राममूर्ति पांडेय की प्रतिमा को बीते 27 सितंबर को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था। एक सादे और संक्षिप्त कार्यक्रम में नई प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विद्वतजन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में कन्या पीजी कॉलेज हथियाराम के प्राचार्य डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी, विद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार उर्फ राजन पांडेय, राम अवध सिंह, राजेश कुमार पांडेय, रामधनी शर्मा, ओमप्रकाश पांडेय, लालजी मिश्रा, डॉ. विजेंद्र नाथ पांडेय, सुशील सिंह, संतोष सिंह, कामेश्वर पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...