दुमका, अगस्त 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े उत्साह और प्रेम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने हाथ से रंग-बिरंगी राखी बनाकर अपने साथियों को राखी बांधी। सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान आर्य कुमारी, दूसरा स्थान सुनता टुडू तीसरा स्थान हानि कुमार को दिया गया। जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान नेहा कॉल, दूसरा स्थान सोमाली कुमारी एवं तीसरा स्थान रीवा कुमारी को दिया गया। विद्यालय निदेशक अजय कुमार दुबे ने विजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अर्जुन प्रसाद, रमन दिन, राकेश कुमार, अंजन कुमार, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सुहानी कुमारी की देखरेख में आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...