प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 28 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज गड़वारा में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय के छात्र उज्जवल प्रथम, रोज उमरवैश्य द्वितीय और तीसरे स्थान पर रही स्नेहा गुप्ता को उपहार देकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इनके अलावा अन्य प्रतिभाशाली बच्चों एवं उनके अभिभावकों को प्रबंधक मुरलीधर उमरवैश्य एवं कोषाध्यक्ष श्रवण उमरवैश्य ने अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शेषमणि तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर पृथ्वीराज यादव, राजेश मिश्र, परितोष पांडेय, रिचा सिंह, अरविंद, पारसनाथ पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...