बहराइच, मार्च 15 -- बहराइच,संवाददाता। रुपईडीहा थाने के कटघर उच्च प्राथमिक विद्यालय में घुसकर शिक्षिका से मारपीट व अभिलेख फाड़ने के मामले में आखिरकार एसपी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कई दिनों से पुलिस दौड़ा रहा था। एसपी से मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन में कदम उठाया है। यह पहला वाकया नहीं जब एसपी को आगे आना पड़ा है, बल्कि रुपईडीहा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं। थाने के कटघर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मे 27 फरवरी को खन्नापुरवा के सात लोग अपने आप को मीडिया कर्मी बताकर विद्यालय पहुंचे थे। कक्ष में शिक्षण कार्य कर रही शिक्षिकाओं से भिड़ गए थे। आरोप है कि रंगदारी की नीयत से उलटे सीधे सवाल किए। 28 फरवरी को यह लोग फिर विद्यालय पहुंचे। इस बार अपने आप को बच्चों का अभिभावक बताया।शिक्षिका ने बताया कि इन ल...