पाकुड़, जुलाई 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को विद्यालय के प्रार्थना सभा में छात्र परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायधीश कुमार क्रांति प्रसाद एवं प्राचार्य विश्वदीप चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय गतिविधियों के सहज संचालन हेतु विद्यालय में हेड बॉय, हेड गर्ल, कप्तान आदि का चयन किया गया। जिसे मुख्य अतिथि ने बैज, सैशे एवं ध्वज देकर सम्मानित किया। विद्यालय के चारों हाउस दयानंद, अरविंदो, विवेकानंद एवं श्रद्धानंद के चयनित छात्र परिषद को पद की शपथ दिलवाई गई। उन्होंने बच्चों को स्कूल के नेतृत्व एवं अनुशासन के बारे में बताया। उन्होंने आगे ...