मोतिहारी, अप्रैल 17 -- आदापुर,नप्रि। दरपा क्षेत्र के पीपरा पंचायत के यूएमएस बीएमसी पीपरा उर्दू में गुरुवार को बीईओ राकेश मश्रि के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वे वर्ग कक्ष में बच्चों को नैतिक शक्षिा व मर्यादा का पाठ पढ़ाया। उसकी व्याख्या कर छात्रों को बताया कि नैतिक शक्षिा हमें ईमानदारी, सहानुभूति, प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का महत्व को सिखाती है। जिससे समाज में शांति और सद्भाव बना रहता है। विभागीय नर्दिेश पर पदाधिकारियों को 11 बजे तक वद्यिालयों का बन्दिुवार निरीक्षण करना है। निरीक्षण के उपरांत कार्यालयीय कार्य करना है।निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति, पोशाक, किताब, स्वच्छता, मध्याह्न भोजन, खेलकूद, टीएलएम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात बीईओ संतुष्ट दिखे। मौके पर प्रधानाध्यापक मरगुब आलम , शक्षि...