गया, अगस्त 2 -- प्लस टू उच्च विद्यालय परैया में शनिवार को प्रधानाध्यापक ज़िरगाम अली की अध्यक्षता में बाल संसद का गठन किया गया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुए चुनाव में विद्यासागर कुमार प्रधानमंत्री, प्रिंस कुमार उप प्रधानमंत्री, सोनू कुमार सांस्कृतिक व खेल मंत्री, आन्या कुमारी पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री, पूजा कुमारी कृषि व जल मंत्री, पल्लवी कुमारी आपदा प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण मंत्री तथा सोनी कुमारी स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री चुनी गईं। चुनाव बाल संसद संयोजक रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में हुआ। शिक्षकों ने बाल संसद की महत्ता पर प्रकाश डाला। चयनित सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की सफलता में कई शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...