गोड्डा, नवम्बर 28 -- गोड्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रमेश कुमार एवं सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर गुरुवार को पीएम श्री उत्कृष्ट मध्य विद्यालय बालक गोड्डा में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डालसा की ओर गठित टीम में शामिल एलएडीसी अजीत कुमार,अधिकार मित्र मो़ हसीब ने कहा कि बाल विवाह का आंकड़ा राज्य में सबसे अधिक है। ऐसे में महिलाएं ही इस कुप्रथा पर लगाम लगा सकती हैं। बाल विवाह कानूनन अपराध है। इसके लिए उभय पक्षों के अलावा पंडित, मौलवी, बाराती सहित शामिल होने वालों के लिए सजा व जुर्माना का प्रावधान है। इसके लिए जन जागरुकता की जरुरत है। कुरीतियों पर लगाम लगाने के लिए ही विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लास का आयोजन किया जाता है । कहां की बाल विवाह को रोकने के लिए 1929 में शारदा अधिनियम ...