हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत प्रतापटांड पश्चिमी उच्च विद्यालय में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्व.कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बाल अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित विषयों बाल विवाह,बाल श्रम,यौन शोषण समेत बाल तस्करी पर बच्चों के बीच निबंध लेखन,पेटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किए गए। कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक रुपाली वर्मा व संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में आए पंचायत के मुखिया राजीव कुमार शाही ने बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण को लेकर पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम के निदेशक डॉ. सुधीर कु...