लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- राधे रमण सोना देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी, सरस्वती पूजन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें नवागंतुक नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं का विधि-विधान से पोथी पूजन कराकर उन्हें पास स्थित भुइयामाता मंदिर के दर्शन कराए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. दिनेश चंद्र मिश्र, सह प्रबंधक लाल चंद मौर्य, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा एवं सदस्य सुब्रत अवस्थी की उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य अरुणेश त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...