किशनगंज, सितम्बर 7 -- बहादुरगंज,निज संवाददाता आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों पर एएमएफ के तहत बिजली, पानी,शौचालय आदि सुविधा मुहैया कराना आवश्यक है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय काजी बस्ती डोहर में दो मतदान केंद्र संचालित होते हैं लेकिन शौचालय की व्यवस्था नहीं है। विद्यालय परिसर बरसात में जलजमाव की समस्या बन जाती है। प्रधानाध्यापक रागिबुर रहमान ने बीडीओ एवं पीओ मनरेगा को पत्र सौंपकर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शौचालय निर्माण कराने की लिखित अर्जी दिया है। सनद रहे कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर एएमएफ से जुड़े आवश्यक भौतिक सुविधा के तौर पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधा बहाल करना जरूरी है ताकि मतदान कर्मियों और मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...