मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। आरआरके विद्यालय में मंगलवार को पिकनिक डे मनाया गया। यह आयोजन नर्सरी कक्षा से कक्षा प्रथम तक के छात्रों के मध्य किया गया। सभी बच्चे अपनी मनपसंद पोशाक पहन कर आए स्कूल आए। सभी ने हैट और धूप के चश्मे पहने थे। रंगबिरंगी पोशाकों में थिरकते, मटकते और कूदते हुए बच्चों को देखकर सभी को अपना बचपन याद आ गया। प्रधानाचार्या वंदना छावड़ा भी बच्चों के बीच उपस्थित रही। पूजा भटनागर, आरती शुक्ला, जया शर्मा, कविता मिश्रा, चंद्रा उपाध्याय, शैफाली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...