पूर्णिया, जुलाई 24 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। बुधवार को डॉ.भीमराव अम्बेडकर आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय जानकीनगर का बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. सुग्रीव कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होने नामांकित 416 बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबंधित बच्चों से सभी कक्षाओं में पूछताछ की। उन्होंने दो घंटे औचक निरीक्षण में बच्चों से गंभीरता से गुणवत्तापूर्ण भोजन से संबंधित जानकारी ली। बच्चों ने शिकायत की कि मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं मिलता है तथा दाल-सब्जी में सिर्फ पानी रहता है। इसके बाद वे रसोईघर पहुंचे जहां गंदगियों का अंबार लगा देखकर कड़ी फटकार लगायी तथा कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। वहीं बच्चों को सोने के लिए बेड उपलब्ध नहीं रहने पर चिंता जतायी। निरीक्षण दौरान प्राचार्य भूपेन्द्र यादव ने कहा कि वर्ष 2021 भवन निर्माण कार...