बक्सर, जुलाई 2 -- युवा के लिए ------ जानकारी जांच का मुख्य उद्देश्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता है शैक्षणिक गुणवत्ता व छात्राओं के पाठ्यक्रम की जांच की गई फोटो संख्या-14, कैप्सन- बुधवार को चौगाईं प्रखंड के मर्सहियां मध्य विद्यालय में बच्चों को पड़ाते बीईओ। चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों की व्यवस्था और पढ़ाई के स्तर की जांच की जा रही है। साथ ही, बच्चों से शिक्षकों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने प्रखण्ड के मर्सहियां माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों की सक्षमता एवं गुणवत्ता की जांच की। शिक्षा पदाधिकारी ने सघन निरीक्षण करते हुए स्कूल का परीक्षा परिणाम सहित पोषाहार, शैक्षणिक गुणवत्ता व छात्राओं के पाठ्यक्रम की जांच की। इसके बाद बच्चों के ड्रेस की साफ-...