चतरा, सितम्बर 23 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। श्रीरामकृष्ण स्कूल तेतरिया में नवरात्र के पहले दिन सोमवार को कलश स्थापना के शुभ अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को नवरात्रि की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने शक्ति स्वरूप मां दुर्गा के द्वारा महिषासुर के वध का प्रसंग बच्चों को बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा आशी कुमारी को दुर्गा स्वरूप में तैयार करके विद्यालय के माता-पिता एवं बच्चों का मन मोह लिया। बताते चलें कि नोनगांव पंचायत अंतर्गत तेतरिया में संचालित श्री रामकृष्ण स्कूल तेतरिया प्रखंड का बेहतरीन विद्यालयों में से एक है। वर्तमान समय में यहां नर्सरी से कक्षा छठी तक की पढ़ाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...