रामपुर, जुलाई 23 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में लापरवाही और विद्यालय में छात्र संख्या कम पाए जाने पर तहसील स्वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधीपुर नायक के प्रधानाचार्य समेत समस्त स्टाफ को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधीपुर नायक का निरीक्षण किया गया था। जिसमें विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। साथ ही विद्यालय में कोई भी शिक्षक बच्चों को पठन-पाठन करते हुए नहीं पाया गया। जिस पर बीएसए ने लापरवाही में प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों को फटकार लगाते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। बताया कि मानव संपदा पोर्टल के तहत ऑनलाइन नोटिस दिया गया है। स्पष्टीकरण न देने पर पूरे विद्यालय के स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...