पलामू, जून 12 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) राकेश कुमार ने बुधवार को हरिहरगंज बीआरसी में प्रखंड के सभी स्कूलों के हेडमास्टर के साथ बैठक कर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉप आउट बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने का सख्त निर्देश दिया। इसके अलावा मध्याह्न भोजन का संचालन मेन्यू के अनुसार सुनिश्चित करने और किसी भी परिस्थिति में एमडीएम बंद नहीं होने देने पर जोर दिया। विद्या वाहनी एप में सभी शिक्षकों एवं बच्चों उपस्थिति बनाने का निर्देश देते हुए बीईईओ ने बच्चों के बीच किताब व स्कूल बैग का वितरण भी जल्द कर लेने का निर्देश दिया। स्कूल के सफल संचालन को लेकर सभी हेडमास्टर को सभी प्रावधान लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि वे नियमित रूप से स्कूल की जांच करेंगे। हरिहरगंज शिक्षा प्रखंड में 87 स्कूल संचाल...