मुंगेर, मार्च 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से प्रखंड के पोखरिया स्थित उच्च विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय में पढ़ाई नही कर रहे बच्चों को हर हाल में विद्यालय में नामांकन कराने एवं नामांकित बच्चों को कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर, प्राथमिक विद्यालय कहलपुरा, प्राथमिक विद्यालय शोभनीचक, प्राथमिक विद्यालय शोभनडीह, मध्य विद्यालय मोहनपुर, मध्य विद्यालय गंगटी, मध्य विद्यालय खाजेचक समेत अन्य विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे। प्रशिक्षक मुकेश कुमार और गीता कुमारी ने शिक्षा समिति के सदस्यों को शिक्षा का अधिकार, मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा, शिक्षकों को अपने कार्यों के प्रति लापरवाही नहीं बरतने ...