सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। आरएवीडी स्पेक्ट्रम एकेडमी मूंगर में विद्यार्थियों और एक शिक्षिका को बुधवार को विद्यालय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। शत प्रतिशत उपस्थिति और अनुशासन के लिए सोनाक्षी सिंह, साध्वी वर्मा, अभि गौरव, आंचल यादव, वैष्णवी सिंह, अन्वी वर्मा, गणेश उपाध्याय, आकर्ष मिश्रा, अनन्या वर्मा, आर्यांश वर्मा और आरिका वर्मा को प्रमाणपत्र देकर स्टार चाइल्ड अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका श्रेया मिश्रा को उनके उत्कृष्ट और समर्पित योगदान के लिए प्रबंधिका मुद्रिका वर्मा और प्राचार्य आर. सिंह द्वारा सम्मानित किया। विद्यालय परिवार ने बच्चों और शिक्षिका की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया। इस दौरान राकेश तिवारी, कृपा शंकर तिवारी, पंकज मिश्रा, दीक्षा यादव, रजनी मिश्रा, आशा वर्मा...