आगरा, मई 10 -- परिषदीय विद्यालयों के बच्चे गर्मियों में स्कूलों में रामायण के बारे में जानेंगे। प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा संचालित अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या के सहयोग से रामायण अभिरुचि कार्यशालाएं शुरू कराई हैं। यह कार्यशाला सोरों विकास खंड क्षेत्र में शनिवार 10 मई से लेकर 16 मई तक होंगी। प्राथमिक विद्यालय नगला सुर्जी विकास क्षेत्र सोरों में शुरू होने वाली रामायण अभिरुचि कार्यशाला में विद्यालय के छात्र रामायण मुख सज्जा, हैंडप्राब्स, मुखौटा कार्यशाला के चलते रामायण और अपनी संस्कृति को जानेंगे। कार्यशाला समन्वयक दिलीप प्रताप सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उकुर्री ने बताया कि कासगंज सहित प्रदेश के 75 जनपदों के विभिन्न विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्ह...