भागलपुर, सितम्बर 19 -- इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय मथुरापुर में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य ई. अमन कुमार सिन्हा एवं पंचायत के गणमान्य अपूर्व कुमार सिन्हा, प्रताप नारायण सिन्हा, देवनाथ यादव, भीम यादव एवं अभिभावकों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय अध्यापकों के साथ बैठक कर विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। कई विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव दिए गए। जिसमें विद्यालय के सुचारू संचालन और बच्चों के शैक्षणिक विकास को सुदृढ़ करने पर जोर देने, प्रबंधन समिति की तिमाही बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...