प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका तथा उनकी टीम के अलावा अभिभावकों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर वृहद पौधरोपण किया। इससे आने वाले दिनों में हरियाली बढ़ने का संकेत भी दिया गया। बाबा बेलखरनाथ धाम के मॉडल प्राथमिक विद्यालय पिपरी खालसा में शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सेवा पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों के अलावा अभिभावकों ने भी अभियान में भाग लेकर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये। प्रधानाध्यापक डॉ. प्रीति मिश्रा ने जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेश कुमार गौड़, सीडीपीओ ममता सिंह, सुभाष चंद्र मिश्र, फरहान अहमद, पूजा चौरसिया, शमशुननिशां, पंकज मिश्रा, यशवंत कुमार, मीरा देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...