लखीसराय, सितम्बर 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रामगढ़चौक प्रखंड के परसामां गांव स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत पॉक्सो एक्ट विषय पर बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। अध्यक्षता आईसीडीएस डीपीओ सह शक्ति मिशन नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय ने किया। कहा कि बच्चों को लैंगिक अपराध, लैंगिक उत्पीड़न या फिर यौन शोषण से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र वाले को बच्चा माना गया है। चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की। यह एक ऐसा कानून है जिससे तहत किसी भी नाबालिग बच्चों जिसका...