पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर विभिन्न विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गाया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक, आगनबाड़ी की सेविका-सहायिका, विकास मित्र, टोला सेवक एवं प्रखंड के कर्मी मौजूद रहे। बताते चलें कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी छह प्रकार की दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून 2025 से चार रुपया प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपया प्रति माह किया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री की ओर से पहली बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी। जिसको लेकर पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र सभी ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालय में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित कर्मियों ने सामाजिक पेंशन योजना के लाभुकों को बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा पेंश...