भागलपुर, अगस्त 7 -- रायपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय और चारदीवारी का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य उषा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सिंधु शर्मा ने की, जबकि संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील शर्मा ने किया। जिप प्रतिनिधि ललन मिश्रा ने बताया कि दस लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय बनाकर हैंड ओवर किया गया। चारदीवारी निर्माण के लिए 11 लाख रुपये दिए गए थे, जो जल्द पूरा हो गया। इस अवसर पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, पूर्व मुखिया उमाकांत शर्मा, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...