चतरा, सितम्बर 11 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि । प्रखंड के मदगड़ा पंचायत अंतर्गत चोरठ गांव में संचालित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय कान्हाचट्टी में बुधवार को राजपुर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार एवं महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने किया। अभियान के दौरान छात्रों को पोक्सो अधिनियम, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, बाल विवाह रोकथाम, सड़क सुरक्षा नशा मुक्ति,घरेलू हिंसा से बचाव एवं डायल 112 आपातकालीन सेवा और गुड टच, बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। पदाधिकारी ने बालिकाओं को कानून और उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...