अररिया, जनवरी 19 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज के मध्य विद्यालय विस्टोरिया में सोमवार को विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र ऋषिदेव, सदस्य सतेंद्र मेहता, ग्रामीण रामचंद्र ऋषिदेव ने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के कार्यालय में पसरी गंदगी, के साथ साथ एमडीएम में देरी देखी गयी। इसके साथ ही आरओ का पानी डेढ़ महीनों से बंद पाया गया। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र ऋषिदेव ने बताया कि इस विद्यालय के शिक्षकों की स्थिति काफी खराब है। विद्यालय में अक्सर एमडीएम देरी से बनता है। कार्यालय घुसते ही दुर्गंध आता है। विद्यालय में लगा आरओ का पानी डेढ़ महीने से बंद है। विद्यालय में शिक्षा समिति की बैठकें नहीं की जाती है। एचएम की मनमानी चलती है। इधर आरोपो को लेकर एक सहयोगी शिक्षक ने बताया कि कार्यालय में चूहा मर गया थ...