मधुबनी, दिसम्बर 21 -- लदनियां । प्रखंड की सिधपकला पंचायत के कचही गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी बीईओ अमितेश कुमार ने की। संचालन समाजसेवी उपेंद्र पासवान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर व थानाध्यक्ष अनूप कुमार आदि ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान पौधे व वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस क्रम में ही विद्यालय के कर्मियों व बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित ग्यारह सूत्री संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने पर्यावरण असंतुलन व इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधान शिक्षक ममता ...