घाटशिला, मई 9 -- मुसाबनी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पूरे राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 21 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 तक चलाए जा रहे स्कूल रुआर 2025 (बैक टू स्कूल) कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं शिक्षक शामिल हुए। बैठक में अभियान के संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि इस कार्यक्रम का केंद्र बिंदु विद्यालय होगा। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी से 5 प्लस सभी बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना, 5 से 18 आयु वर्ग के ...