मऊ, जुलाई 2 -- मऊ। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद ने मंगलवार को दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक विद्यायल में छात्रों की उपस्थिति शून्य मिलने पर कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा है। वहीं दूसरे विद्यालय में भी अनियमितता मिली। दोनों विद्यालयों को एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उधर,देर शाम कार्यालय पर राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद मंगलवार की सुबह कार्यालय से विद्यालयों के औचक निरीक्षण पर निकल गए। सुबह लगभग 10.20 बजे राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुतरही मुहम्मदाबाद पर पहुंच गए। विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुषमा यादव को छोड़ सभी शिक्षक उपस्थित मिले। ...