किशनगंज, फरवरी 18 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भैंसलोटी में एक से पांच कक्षाओं में नामांकित 76 विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए दो शिक्षक प्रति नियुक्त किए गए हैं। पर इस विद्यालय में प्रतिनियुक्त किशनगंज की शिक्षिका विभिन्न परीक्षाओं में अपना प्रतिनियोजन कर विद्यालय से नदारत है। यदि ऐसा कहा जाए की शिक्षा विभाग में अपने रसूख के बलबूते हर कुछ सम्भव है वह चाहे मनमाने ढंग से छुट्टी लेने का मामला हो या फिर प्रतिनियोजन की बात हो । प्रखण्ड के चुरली पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भैंसलोटी में कहने को तो दो शिक्षक पदस्थापित है। जिसमे से एक शिक्षक महीनों से अपने रसूख के बल बुते इंटर व मैट्रिक परीक्षा के नाम पर प्रतिनोयोजित है। जिससे विद्यालय के संचालन सहित पठन पाठन को बनाये रखने हेतु एक मात्र शिक्षक व...