रामपुर, जुलाई 17 -- पटवाई के पटरिया गांव में ग्रामीणों के द्वारा स्कूल मर्ज का विरोध के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल जाकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए विद्यालय में जांच पड़ताल की। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी फोटोलाल प्राथमिक विद्यालय पटरिया पहुंचे और ग्रामीणों से बात करते हुए रजिस्टरों की जांच पड़ताल कर स्कूल में पड़ने बाले बच्चों की संख्या को जांचा। मंगलवार को पटरिया गांव के ग्रामीणों ने स्कूल मर्ज के विरोध में गांव के विद्यालय और उसके बाद बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए दूसरे विद्यालय में बच्चों को भेजने से मना कर दिया था। जिसके बाद बीएसए ने कल्पना देवी ने खंड शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण कर जांच आख्या मांगी थी। शिक्षा विभाग की टीम जब करने पहुंची तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी फोटोलाल ने वि...