नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-पांच स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कृष्ण लीला एक दिव्य यात्रा नामक भव्य संगीत-नाट्य का आयोजन किया गया। यह सांस्कृतिक प्रस्तुति प्री-प्राइमरी विंग के प्रेप वर्ग के बाल विद्यार्थियों ने मंचित किया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया। नन्हें-मुन्नों के मनोहर नृत्य-नाट्य, मधुर स्वर-पाठ और सजीव अभिनय ने श्रीकृष्ण की बाल-लीलाओं औरजीवन प्रसंगों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...