गंगापार, सितम्बर 16 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में मंगलवार को दो शिक्षकों द्वारा एक छात्र को मारने की घटना सामने आई। कक्षा 10 के छात्र की शिक्षकों ने इतनी निर्ममता से पिटाई की कि उसकी उंगली टूट गई। पीड़ित छात्र, जो ढोंधरी गांव का निवासी है, ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पढ़ाई के दौरान उस पर बिना किसी कारण ताबड़तोड़ प्रहार किए गए। छात्र दर्द से कराहता रहा, लेकिन कक्षा में मौजूद किसी ने भी मदद नहीं की। इस घटना से अभिभावकों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। अभिभावकों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...