पूर्णिया, अक्टूबर 8 -- धमदाहा, एक संवाददाता। जनमन पीपल्स फाउंडेशन ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदेला एवं प्राथमिक विद्यालय जुरियाही के छात्रों के बीच रेनकोट एवं छाता का वितरण किया। फाउंडेशन के शौर्य राय ने कहा कि संस्था का प्रयास है कि छोटे-छोटे सहयोग के माध्यम से बच्चों की शिक्षा में निरंतरता बनी रहे और किसी भी परिस्थिति में उनकी पढ़ाई बाधित न हो। मौके पर शिक्षकों ने कहा कि ऐसे सहयोग से ना सिर्फ छात्रों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि स्कूल ड्राप छात्र पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मौके पर मध्य विद्यालय कि प्रधान हेमलता कुमारी, शिक्षिका सरिता कुमारी, पैक्स अध्यक्ष बरदेला अजीत कुमार, पूर्व जिला परिषद लखीराम टुड्डू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...