मुंगेर, नवम्बर 29 -- हवेली खड़गपुर, संवाददाता। प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समदा हथिया के शिक्षकों ने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष पहल की है। विद्यालय में घटती उपस्थिति को देखते हुए प्रधानाध्यापक राजेश भारती के दिशा-निर्देशन में शिक्षकों की एक टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान शिक्षकों ने समदा, बड़की हथिया, छोटकी हथिया सहित आसपास के कई टोले व गांवों में घर-घर जाकर अभिभावकों से मुलाकात की। शिक्षकों ने अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजने के महत्व को समझाया और शिक्षा से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समय-समय पर परीक्षाएं, सह-पाठयक्रम गतिविधियां और छात्र हित में कई योजनाएं संचाल...