भागलपुर, जून 28 -- गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ी जमीन में शुक्रवार को उग्र छात्रों और अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया। जिससे दिनभर विद्यालय में पठन-पाठन ठप रहा। साथ ही किसी भी शिक्षकों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया गया। जिसके बाद सभी शिक्षकों ने दिनभर विद्यालय के बाहर ही बैठकर समय बिताया। यहां तक कि शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति भी नहीं बना पायी। जानकारी के अनुसार, पूरा मामला विद्यालय का चयन पीएम श्री में होने को लेकर है। विद्यालय में दिनभर हंगामा और विरोध प्रदर्शन होते रहा, लेकिन छात्रों से बात करने या उसे समझाने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे। शाम होने तक भी जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचे तो सभी शिक्षक वापस लौट गए। इसके बाद विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि जबतक हमलोगों की समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा, तबतक हमलोग विद्यालय का ताला ...