जहानाबाद, मार्च 10 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के खिड़की काटकर एमडीएम का खाद्यान्न चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। साथ ही चोरी किए गए खाद्यान्न सामग्री को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में विद्यालय प्रधानाध्यापक अमितेंद्र कुमार के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक ने उल्लेख किया है कि शनिवार को विद्यालय बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि विद्यालय के खिड़की तोड़कर मध्यान भोजन का चावल, दाल, मसाला सहित कई सामान चोरी कर लिया गया है। चोरी किए गए सामान के साथ चोर को भी पकड़ लिया गया है। घटना की सूचना पाकर प्रधानाध्यापक आनन फानन में विद्यालय पहुंचे और विद्यालय खोलकर एमडीएम का मिलान करने...