प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के बुढ़ौरा कुम्भापुर के पास रविवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से स्कूल में चोरी का एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने साथ मौजूद दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। रानीगंज थाना क्षेत्र के चंदीगोविंदपुर स्थित संविलियन विद्यालय में 21 दिसंबर की रात चोर ताला तोड़कर अनाज, एमडीएम के राशन के साथ ही खेल का सामान चुरा ले गए थे। शिक्षकों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को चिह्नित कर उनकी तलाश कर रही थी। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में एसओ प्रभात कुमार सिंह रविवार रात इलाके के बुढ़ौरा कुम्भापुर के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक कार से आए चार लोगों को रोका तो वे पुलिस टीम पर फ...