संभल, जुलाई 25 -- थाना क्षेत्र के देवर कंचन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीते 24 जुलाई की रात चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर इन्वर्टर, दो बैटरियां आदि सामान चोरी कर लिया। प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र कुमार ने थाना पुलिस को सूचना दी और गांव के ही दो व्यक्तियों-तेज प्रकाश और संदीप कुमार पाठक के खिलाफ शक जताते हुए तहरीर दी। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...