जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- राजकीय कृत मध्य विद्यालय नारायणपुर में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक सह सचिव संध्या कुमारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने हाथों में झाड़ू लेकर विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास की साफ-सफाई की। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम से जुड़कर अपने गांव एवं घर-आसपास की गंदगी को दूर रखें और स्वच्छता बनाए रखें। मौके पर शिक्षिका गौरी कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...