कुशीनगर, सितम्बर 2 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के कुरमौटा के टोला मंझरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय मंझरिया पूर्वी में विद्यालय में गेट व बाउंड्री नहीं होने से शिक्षक तथा छात्र परेशान हैं। शनिवार को विद्यालय बंद कर प्रभारी प्रधानाध्यापक संध्या चली गई। सोमवार को पुनः विद्यालय पहुंची, तो देखा कि दिव्यांग शौचालय का फाटक व हैंडपंप में शौचालय और मल्टी प्लस हैंडवाश में पानी पहुंचाने का पाइप तोड़ दिया गया है। शिक्षिका ने इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कई बार टोटियों को तोड़ दिया गया है। विद्यालय में 55 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। विद्यालय में गेट और बाउंड्री नहीं होने से आए दिन शौचालय के मल्टी वॉश को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिए जाते हैं। कुछ दिन पूर्व रसोई घर से गैस सिलेंडर व अन्य सामान चोरी हो गया था। ...