कौशाम्बी, मई 3 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को बीआरसी सिराथू व कड़ा के पांच विद्यालयों व एक आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक कम्पोजिट विद्यालय में अव्यवस्था मिलने, शिक्षकों के शिक्षण कार्य में रुचि न लेने के आरोप में एक-एक अस्थाई वेतनवृद्धि रोकते हुए दो शिक्षामित्रों का मई माह का मानदेय अवरुद्ध कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सबसे पहले बीआरसी सिराथू के कम्पोजिट विद्यालय रमसहायपुर की जांच की। यहां आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष चार उपस्थित मिले। वहीं 162 नामांकन के सापेक्ष महज 20 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान अध्यापक विद्यालय प्रांगण में एक जगह पर बैठकर गप्पे लड़ाते नजर आए। मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीएसए ने सभी शिक्षकों की एक-एक अस्थाई वेतन वृद्धि अवरुद्ध करते हुए दो महिला शिक...